इजराइल को मदद पहुंचाने के लिए अमेरिका ने भेजी जंगी जहाजों का बेड़ा,युद्ध छेड़कर मुश्किल में फंसा हमास!

 इजराइल को मदद पहुंचाने के लिए अमेरिका ने भेजी जंगी जहाजों का बेड़ा,युद्ध छेड़कर मुश्किल में फंसा हमास!
Sharing Is Caring:

शनिवार को इजरायल पर हमास ने भीषण हमला किया। इस घातक हमले में अब तक 700 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे जा चुके हैं। वहीं इस हमले का इजरायल ने भी करारा जवाब दिया। जिसमें दूसरी तरफ से 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इसके अलावा हजारों लोग घायल भी हुए हैं। वहीं हमास ने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाने का दावा भी किया है। हमास के इस हमले के बाद कई देशों ने इजरायल की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। वहीं हमास के इस हमले के बाद अमेरिका ने इजरायल की मदद करने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है। इसके बाद उन्होंने जंगी जहाजों का बेड़ा भू-मध्य सागर में भेजा है।

IMG 20231008 WA0002 5

इसके साथ ही अमेरिका ने लड़ाकू जहाज़ F-35, F-15 और F-16 को भी अलर्ट पर रखा है। अमेरिका की इस मदद के बाद माना जा रहा है कि अब हमास का काम तमाम होना तय है। इसके साथ ही एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि हमास के इस हमले में चार अमेरिकी नागरिकों की भी मौत हुई है। वहीं इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमास के हमले के बाद इजरायल के समर्थन में बयान दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर कहा, “इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से पूरी तरह स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।” बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच काफी मधुर रिश्ते हैं और दोनों ही कई बार एक दूसरे को अपना सच्चा दोस्त बता चुके हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post