बिहार में हिंसा के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का BJP-RSS पर निशाना,कही ये बात

 बिहार में हिंसा के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का BJP-RSS पर निशाना,कही ये बात
Sharing Is Caring:

बिहार में हिंसा के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि, “बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नजर है. जिन राज्यों में बीजेपी कमजोर है, वहां बौखलाई हुई है. एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे,और वही बता दें कि बिहार के सासाराम और बिहराशरीफ में हिंसा की आग सुलग रही है.BJP आज सुबह-सुबह की सासाराम के मोची टोला इलाके में बमबाजी की घटना हुई. इससे पहले बम बनाने के दौरान हुए हादसे में छह लोग घायल हो गए थे. बताया गया था कि ये लोग हिंसा को और भड़काने के लिए बम बना रहे थे, लेकिन उसी दौरान हादसा हो गया और इन सभी उपद्रवियों की पोल खुल गई. इसके अलावा बिहार शरीफ में भी गोलीबारी से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.17 01 2023 tejashwi yadav 23298546 23051253वही आपको बतातें चले कि इधर कल बिहार में हिंसा के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते रविवार को नवादा में जनसभा की है. इस दौरान अमित शाह ने हिंसा को लेकर नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहाराया. अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य की कानून-व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं. हिंसा को लेकर जब मैं राज्यपाल से मिला तो जेडीयू वालों को बुरा लग गया है।IMG 20220718 WA0007अमित शाह ने कहा कि राज्यपाल से मिलने पर ललन सिंह ने कहा कि यहां की चिंता आप मत कीजिए.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post