महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस की मांग-विपक्ष का नेता हमारा हो

 महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस की मांग-विपक्ष का नेता हमारा हो
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा है कि जिस पार्टी के पास ज्यादा संख्या होगी, विपक्ष का नेता भी उसी पार्टी का होगा. मैं इस बारे में बात करुंगा कि विपक्ष के नेता का पद कांग्रेस को मिले, क्योंकि विपक्ष में कांग्रेस की संख्या अब ज्यादा है. वही दूसरी तरफ बता दें कि महाराष्ट्र में मची राजनीतिक हलचल के बीच एनएनएस प्रमुख राज ठाकरे आज 10 बजे अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद मीडिया को संबोधित कर सकते हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि अजित पवार ने अपनी ही पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत कर दी है. maharashtra political dramaचाचा शरद पवार से अलग होकर अजित पवार एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि इन बागी 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी पूरे देश में दबाव की राजनीति करना चाहती है. इससे लोग गुस्से में हैं. 2 दिन पहले प्रधानमंत्री ने एनसीपी पर आरोप लगाए और अब जिनके ऊपर दाग हैं, वो बीजेपी में हैं. ये देश की राजनीति और लोकतंत्र से खिलवाड़ हो रहा है. महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है. अजित पवार ने अपनी ही पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत कर दिया है. चाचा शरद पवार से अलग होकर अजित पवार एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए. अजित राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री बने, साथ ही उनके साथ 8 अन्य बागी विधायकों ने शिंदे सरकार में शामिल होते हुए मंत्री बन गए. Screenshot 2023 07 02 14 11 46 01 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12पार्टी में बगावत के बाद एनसीपी ने इन 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की याचिका दाखिल कर दी है. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि इन बागी 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया गया है. दरअसल आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र में पोस्टर के जरिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का महा चाणक्य बताया जा रहा है. पहले शिवसेना और अब एनसीपी के नेताओं को साथ में लाने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने फडणवीस को लेकर नागपुर में पोस्टर लगाए गए हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post