अमित शाह ने दलितों का अपमान किया है,पीएम मोदी जल्द उनपर करें कारवाई-मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की बड़ी मांग

 अमित शाह ने दलितों का अपमान किया है,पीएम मोदी जल्द उनपर करें कारवाई-मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की बड़ी मांग
Sharing Is Caring:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि यदि किसी ने बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ कुछ कहा है तो प्रधानमंत्री को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी।कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “ये लोग संविधान में विश्वास नहीं करते हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी की चुप्पी इस बात का संकेत है कि वे अमित शाह के बयान से सहमत हैं।

1000443773

उन्होंने कहा, “अगर प्रधानमंत्री मोदी को बाबासाहेब आंबेडकर का सम्मान है, तो उन्हें आज ही अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए।”कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को चाहिए था कि वह अमित शाह से यह कहते कि उनका बयान गलत है, लेकिन इसके बजाय पीएम मोदी उनके बयान का बचाव कर रहे हैं। खरगे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह हमेशा दलितों और उनके नायकों का अपमान करती है और संविधान को नजरअंदाज करती है।दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस ने आंबेडकर का नाम लेना फैशन बना लिया है। उन्होंने कहा था, “अगर उन्होंने आंबेडकर की जगह इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो उन्हें सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न न देकर और दो बार चुनाव में हराकर उनका अपमान किया है।रिजिजू ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने इतने सालों तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने साजिश के तहत बाबा साहब का अपमान किया और 1952 में उन्हें चुनाव में हराया। इसके बाद विदर्भ में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने आंबेडकर को हराया। अगर कांग्रेस ने उन्हें नहीं हराया होता, तो बाबा साहब 1952 के बाद भी इस संसद का हिस्सा होते।” रिजिजू ने आगे कहा कि विपक्ष गृह मंत्री की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है। रिजिजू ने कहा, “अमित शाह के राज्यसभा भाषण की एक छोटी क्लिप प्रसारित की गई, जिसमें उनकी ओर से कही गई बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। यह गलत था, मैं इसकी निंदा करता हूं।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post