अरविंद केजरीवाल पर अमित शाह ने किया पलटवार,कहा-10 साल का हिसाब तो देना पड़ेगा..

 अरविंद केजरीवाल पर अमित शाह ने किया पलटवार,कहा-10 साल का हिसाब तो देना पड़ेगा..
Sharing Is Caring:

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जब राजनीति में आए थे तब कहते थे कि हम सरकारी गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे. आज 50 हजार गज में दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपए का अपने लिए शीश महल बनाया है. इनको दिल्ली की जनता को जवाब तो देना पड़ेगा. इन्होंने दिल्ली के लिए काम नहीं किया, इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम नहीं किया, बस अपने शीश महल बनाया है.शाह ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल ने शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, सीसीटीवी घोटाला, बस खरीदने में घोटाला किया. इनके घोटालों की लंबी फेहरिस्त है.

1000460186

इनको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा. हम पर जो आरोप लगाना है लगाइए, लेकिन आप को 10 साल का हिसाब देना पड़ेगा. दिल्ली की जनता इस बार फैसला करेगी.‘हमने शहरों के विकास का जिम्मा लिया है’उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल का जो रास्ता है वो बीजेपी के लिए अभिप्रेत नहीं है. हमने तो तरीके से शहरों का विकास करने का मोदी जी के नेतृत्व में ठाना है और आज यहां पर सुषमा स्वराज भवन बना है. यहां पर सुरक्षा के साथ हमारी कामकाजी बहने और बच्चियां रहेंगी और अपने करियर को एक शॉर्प दे पाएंगी. समाज के बीच में अपने अस्तित्व को बेहतर बनाएंगी.केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सुषमा जी ही थीं, जिन्होंने UPA-2 सरकार के 12 लाख करोड़ के घोटाले को संसद भवन में उजागर किया था. विपक्ष के नेता का पद लोकतंत्र में कितना महत्वपूर्ण होता है, इसका जब उदाहरण दिया जाएगा तब सुषमा जी को जरूर याद किया जाएगा. इस देश का लोकतांत्रिक इतिहास सुषमा जी को विदेश मंत्री या स्वास्थ्य मंत्री के रूप में नहीं जानेगा, बल्कि उन्हें एक संघर्ष करने वाली विपक्ष की नेत्री के रूप में याद रखेगा.शाह बोले- जब केजरीवाल को काम करने के मौका मिला तो अपना महल बनाने लगेशाह ने आगे कहा कि केजरीवाल को जब दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने का मौका मिला, तब उन्होंने अपना भवन बनाने का काम किया. दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर की चिंता नहीं की. मेरे घर पर कुछ बच्चे मिलने आए थे तो मैंने उनसे पूछा कि केजरीवाल जी ने क्या किया? तो एक बच्चे ने कहा कि उन्होंने एक बड़ा 45 करोड़ रुपये का शीशमहल खुद के लिए बनाया.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post