अमित शाह ने संभाला मोर्चा,इम्फाल में बैठक पर बैठक,चुराचांदपुर का करेंगे दौरा
हिंसा के बीच मणिपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है. चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को इम्फाल पहुंचने के बाद से लगातार हाई लेवल बैठक कर रहे हैं. सोमवार को सीएम एन बीरेन सिंह समेत कई नेताओं के साथ बैठक के बाद आज यानी मंगलवार को शाह ने महिला प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग की हैं. वही बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालंकि अब मणिपुर हिंसा के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान संभाली है। गृह मंत्री आज हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर का दौरा भी करेंगे और हालात का जायजा लेंगे.राज्य में तीन मई से शुरू हुई हिंसा के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा है. हिंसा के बाद की स्थिति का आकलन करने और शांति बहाल करने के आज कई दौर की बैठकें होने की उम्मीद है. नेताओं के साथ बैठक और हालात का जायजा लेने के बाद शाह बुधवार दोपहर में मीडिया से बात भी कर सकते हैं. जिसमें वो हिंसा को कंट्रोल करने और शांति बहाली के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दे सकते हैं.राज्य में हिंसा की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने हाल ही में लोगों सामान्य स्थिति लाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया था.