पटना के पालीगंज में आज जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह,पिछड़े वर्गों के लिए मोदी सरकार ने क्या-क्या किया है काम गिनाएंगे अपनी उपलब्धि
अमित शाह आज बिहार में रहेंगे। पिछड़े वर्गों के लिए केंद्र सरकार क्या-क्या काम कर रही है, उसके बारे में जनसभा के जरिए जानकारी देंगे। पालीगंज में इसे लेकर मेगा तैयारी की गई है। भारतीय जनता पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि देशभर में ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित किए जा रहे 10 हजार ‘सामाजिक सम्मेलनों’ के तहत ये सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं। ओबीसी और ईबीसी (अत्यधिक पिछड़ा वर्ग) की संख्या आबादी की 50 फीसदी से अधिक है। उन्हें ये बताने की आवश्यकता है कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्ष में उनके लिए क्या-क्या किया है।
Comments