अमित शाह 6 महीने में पांचवीं बार आज आएंगे बिहार,बीजेपी नेताओं संग करेंगे सियासी संग्राम पर चर्चा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बिगुल बजा दिया है. ऐसे में अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो ये उनका ये पांचवा दौरा होगा. कल रविवार को अमित शाह सासाराम और नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन ने उनके दौरे पर निशाना साधा है. साथ ही ये कहा है कि उनके आने से कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है.वही बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर दोनों ही जिलों में कार्यकर्तायों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. आज शाम जब अमित शाह पटना पहुंचने के बाद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे. वहीं, फिर रविवार को सासाराम के लिए निकल जायेंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे, लेकिन इससे पहले वो सम्राट अशोक की जयंती समारोह में भाग लेंगे.वही आपको बतातें चले किबिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर पांचवी सीट की घोषणा बीजेपी ने की है।वही आपको बतातें चले कि इधर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम में शुक्रवार को सांप्रदायिक तनाव हो गया। नवरात्र विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदाय भिड़ गए। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ। इसके बाद गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। तोड़फोड़ और फायरिंग भी की गई। फिलहाल इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।