अमित शाह 6 महीने में पांचवीं बार आज आएंगे बिहार,बीजेपी नेताओं संग करेंगे सियासी संग्राम पर चर्चा

 अमित शाह 6 महीने में पांचवीं बार आज आएंगे बिहार,बीजेपी नेताओं संग करेंगे सियासी संग्राम पर चर्चा
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बिगुल बजा दिया है. ऐसे में अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो ये उनका ये पांचवा दौरा होगा. कल रविवार को अमित शाह सासाराम और नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन ने उनके दौरे पर निशाना साधा है. 8c8ea9a083baf723de981fa7a6077db41673003015149340 originalसाथ ही ये कहा है कि उनके आने से कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है.वही बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर दोनों ही जिलों में कार्यकर्तायों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. आज शाम जब अमित शाह पटना पहुंचने के बाद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे. वहीं, फिर रविवार को सासाराम के लिए निकल जायेंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे, लेdf2c9c2d9eca644d7ce0c9232561c1351670992193685607 originalकिन इससे पहले वो सम्राट अशोक की जयंती समारोह में भाग लेंगे.वही आपको बतातें चले किबिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर पांचवी सीट की घोषणा बीजेपी ने की है।वही आपको बतातें चले कि इधर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम में शुक्रवार को सांप्रदायिक तनाव हो गया। नवरात्र विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदाय भिड़ गए। IMG 20220718 WA0007दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ। इसके बाद गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। तोड़फोड़ और फायरिंग भी की गई। फिलहाल इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post