रायबरेली में आज बरसेंगे अमित शाह,कांग्रेस के गढ़ में खिलाएंगे कमल
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को प्रतापगढ़, रायबरेली, गोण्डा के चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोहनलालगंज, कैसरगंज और अमेठी लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।प्रदेश भाजपा की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री सबसे पहले प्रतापगढ़ के नायर देवी धाम महेशगंज में कौशांबी लोकसभा से प्रत्याशी के लिए जनसभा करेंगे। इसके बाद रायबरेली और सिविल लाइन गोंडा में भी जनसभा करेंगे। जबकि मुख्यमंत्री सबसे पहले मोहनलालगंज से प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में सिधौली में जनसभा करेंगे। इसके बाद कैसरगंज लोस क्षेत्र के पयागपुर में और अमेठी लोस क्षेत्र के माधौगढ़ में सभा करेंगे।जानकारी के अनुसार गोंडा के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह (टॉमसन) इंटर कॉलेज में रविवार को गृहमंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। यहां से वह देवीपाटन मंडल की चारों संसदीय सीटों को साधने की कोशिश करेंगे।