चीन विवाद के बीच अरुणाचल का दौरा करेंगे अमित शाह,कई प्रोग्राम का करेंगे शुरुआत

 चीन विवाद के बीच अरुणाचल का दौरा करेंगे अमित शाह,कई प्रोग्राम का करेंगे शुरुआत
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह किबिथू जाएंगे जो वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास मौजूद है.ये गांव रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. अमित शाह इस दौरे के दौरान ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम’ की शुरुआत करेंगे.केंद्र की तरफ से प्रायोजित इस प्रोग्राम की शुरुआत गांवों के विकास के लिए की जा रही है.हालांकि आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा इस समय हो रहा है जब हाल ही के दिनों चीन ने अरूणाचलप्रदेश के 11 इलाकों का नाम बदल दिया था।Prabhatkhabar 2023 03 28e70b52 b203 435a 9ed1 398895c12741 Amit Shahऐसे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को करारा जवाब देते हुए कहा था कि नाम बदलने से इतिहास खत्म नही हो सकता है।वही चीन की इस हरकत को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार और भाजपा पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया है।साथ ही गलवान घाटी पर हुए हिंसा को लेकर केंद्र सरकार द्वारा चीन को क्लीन चिट देने का आरोप भी लगाया था।amit shahवही आपको बतातें चले कि इधर आज केंद्रीयगृह मंत्रालय ने अमित शाह के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह 11 और 12 तारीख को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. दरअसल इस प्रोग्राम के तहत उत्तरी सीमा से सटे राज्यों के 2967 गांव की पहचान की गई हैं जिनका विकास किया जाएगा.Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 पहले चरण में जिन 662 गांव का चयन हुआ है उनमें आंध्र प्रदेश के 455 गांव भी शामिल हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post