अमित शाह का नीतीश पर तंज,बोले-जनधन योजना लेकर आए तो सीएम नीतीश ने उड़ाया था मजाक
लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि जब हम बैंक अकाउंट खोलने के लिए जनधन योजना लेकर आए तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमार मजाक उड़ाया। नीतीश जी ने कहा था कि अकाउंट तो खोल दिया, अंदर क्या डालेंगे? अमित शाह ने कहा कि नीतीश बाबू, हमारी बात सुन लीजिए। 49 करोड़ बैंक खाते खोले गए, जिसमें 2 लाख करोड़ गरीबों के जमा हैं। केंद्र और राज्य सरकार की 300 से ज्यादा योजनाओं का पैसा डायरेक्ट इन खातों में जाता है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो युवा आयोग का गठन किया जाएगा। पटना के एएन सिन्हा अध्ययन एवं शोध संस्थान में गैर सरकारी संगठन राष्ट्र सेवा मिशन की ओर से बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्राट ने बिहार सरकार पर भी हम बोला। उन्होंने राष्ट्र सेवा मिशन द्वारा पेश किए गए छह प्रस्तावों का समर्थन किया। इस दौरान सम्राट चौधरी महागठबंधन सरकार के एक साल पूरा होने पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास समाप्त हो चुका है। अब आंदोलन होगा।