आज जेल से बाहर आएंगे अमृतपाल और इंजीनियर राशिद,पुलिस हिरासत में लेंगे सांसद पद की शपथ
जेल में बंद कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह और कश्मीरी नेता शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए आज जेल से बाहर आएंगे. दोनों को शपथ लेने के लिए अदालत के निर्देश पर पैरोल मिली है. इंजीनियर रशीद जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, जबकि अमृतपाल पंजाब में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत असम के डिब्रूगढ़ जिले की जेल में बंद है।अमृतपाल सिंह (31) और इंजीनियर रशीद (56) ने हाल ही में जेल में रहते हुए क्रमशः पंजाब के खडूर साहिब और जम्मू-कश्मीर के बारामूला से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव जीता था. शपथ लेने के लिए रशीद को तिहाड़ से संसद तक के सफर में लगने वाले समय को छोड़कर दो घंटे की कस्टडी पैरोल दी गई है, और अमृतपाल सिंह को 5 जुलाई से 4 दिन की कस्टडी पैरोल दी गई है, क्योंकि उसे असम से दिल्ली लाया जाना है और शपथ ग्रहण के बाद वापस डिब्रूगढ़ जेल पहुंचाना है।