आनंद मोहन ने सीएम नीतीश का फिर से किया तारीफ,कहा-मैं नीतीश कुमार की मुहिम और उनके प्रयासों की सराहना करता हूं

 आनंद मोहन ने सीएम नीतीश का फिर से किया तारीफ,कहा-मैं नीतीश कुमार की मुहिम और उनके प्रयासों की सराहना करता हूं
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान दिया था कि कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त है. इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं है. इस बीच पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने भी विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. रविवार की रात पूर्व सांसद एक निजी कार्यक्रम में ‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह के घर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया को बयान देते हुए आनंद मोहन विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. आनंद मोहन ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो गति दी थी विपक्षी एकता की मुहिम को, जो ताकत दी थी, जिस लगन और निष्ठा से लगातार मीटिंग की थी, देश का दौरा किया था वो थम सा गया है. इसमें ठहराव आ गया है. ये जिम्मेदारी जो सबसे बड़ी पार्टी है विपक्ष की उसकी होती है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो इस बात पर लगे हों कि पांच राज्यों में हमारे हिस्से में कुछ प्रांत आ जाएंगे तब इस मुहिम को अपने लिए करेंगे ये अपने लिए हो सकता है।

IMG 20231104 WA0012 1

ये राष्ट्र के लिए नहीं हो सकता है और ना ही विपक्ष के लिए हो सकता है.पूर्व सांसद ने यह भी कहा, “मैं नीतीश कुमार की मुहिम और उनके प्रयासों की सराहना करता हूं. ये मैं मानता हूं कि जिस व्यक्ति ने इस विपक्ष की एकता को इंडिया गठबंधन तक लाया उसको नकार करके आगे का रास्ता तय नहीं किया जा सकता है. पूरे मन से एक सुलझा हुआ व्यक्ति निकला था. अगर ये ठहर सा गया या थम सा गया तो ये दोष विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी का है. उन्होंने ये भी कहा कि वक्त के रहते इस मुहिम को फिर से आगे बढ़ाना चाहिए.”आनंद मोहन ने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कहा कि वो राजनीतिक पर्यटन करने आए हैं. बिहार एक अच्छा पर्यटन स्थल है. वो बार-बार आते हैं राजनीतिक पर्यटन करने के लिए तो अच्छी बात है. हासिल क्या होगा वह समय बताएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post