पटना हाई कोर्ट से अनंत सिंह को लगा बड़ा झटका,पैरोल पर लगा दी ब्रेक
पांच मई की सुबह पैरोल पर बाहर आए अनंत सिंह को अब पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को झटका दे दिया है. अनंत सिंह के पैरोल पर ब्रेक लगा दी है. दरअसल, अनंत सिंह ने जहां एक तरफ अपने जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर 15 दिनों की पैरोल की मांगी की थी, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने नियमित पैरोल की भी गुहार लगाई थी, जिसको लेकर पटना हाईकोर्ट ने उन्हें झटका दिया है. पटना हाईकोर्ट ने कहा कि जिस मामले में अनंत सिंह जेल में हैं वह मामला काफी संगीन है ऐसे में आपको नियमित पैरोल नहीं दी जा सकती.बता दें कि अनंत सिंह पैरोल पर बाहर आते ही सीधे अपने क्षेत्र मोकामा पहुंचे थे. इन दिनों अनंत सिंह काफी सुर्खियों में हैं. अनंत सिंह ने खुले तौर पर जदयू को समर्थन दे दिया है. वहीं, अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात के दौरान जदयू के सांसद और मुंगेर लोकसभा प्रत्याशी ललन सिंह के लिए वोट देने की बात कह रहे हैं. अनंत सिंह के साथ सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक चल रहे हैं. 15 दिनों के पैरोल के बाद अनंत सिंह को वापस पटना के बेऊर जेल जाना होगा.अनंत सिंह मोकामा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. निर्दलीय चुनाव जीत कर गए थे. इसके बाद राजेडी में शामिल हो गए थे. अभी जेडीयू का समर्थन कर रहे हैं. अनंत सिंह अभी एके 47 मामले में सजायाफ्ता हैं. बेऊर जेल में सजा काट रहे हैं. वहीं, मोकामा से अभी उनकी पत्नी नीलम देवी विधायक हैं. आरजेडी से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंची थीं. कुछ दिन पहले आरजेडी छोड़ एनडीए के पाला में शामिल हो गई हैं. नीलम देवी ललन सिंह के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुकी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वो मुंगेर सीट से कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ी थीं।