सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार हुए अनंत सिंह,मोकामा मामले में आज कर दिया सरेंडर
बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा में हुई दो पक्षों के बीच गोलीबारी के बाद लगातार कार्रवाई जारी है. अब इस मामले में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई थी।बीते बुधवार (22 जनवरी) को हुई गोलीबारी के बाद पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. हालांकि अनंत सिंह के सरेंडर को लेकर खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया था.
अनंत सिंह के सरेंडर से पहले पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि सोनू के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे ने खुद ही सरेंडर किया है।उधर दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो अनंत सिंह के सरेंडर के बाद अगर उन्हें कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई तो ठीक है नहीं तो उन्हें बाढ़ जेल भेजा जा सकता है. अगर पटना के बेऊर जेल भेजा गया तो भारी सुरक्षा के बीच उन्हें लाया जा सकता है. हालांकि देखना होगा कि अभी कोर्ट की ओर से क्या कुछ इस पर निर्णय लिया जाता है।