नीतीश कुमार को फायदा पहुंचाएंगे अनंत सिंह!विधानसभा चुनाव में भूमिहार समाज का दिला पाएंगे वोट

 नीतीश कुमार को फायदा पहुंचाएंगे अनंत सिंह!विधानसभा चुनाव में भूमिहार समाज का दिला पाएंगे वोट
Sharing Is Caring:

अनंत सिंह के बाहर आते ही राजनीतिक चर्चा शुरू हो गयी. माना जा रहा है कि अनंत सिंह के जेल जाने से 2.86 प्रतिशत भूमिहार वोटर्स नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे लेकिन इस नाराजगी को दूर करने का पूरा प्रयास किया गया है. आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार को इसका सीधा लाभ मिलने वाला है। सवाल है कि क्या अनंत सिंह एक बार फिर से मोकामा से चुनाव लड़ेंगे या फिर अपनी पत्नी के लिए प्रचार करेंगे? इसको लेकर जब मीडिया ने पूछा तो अनंत सिंह ने कहा कि जनता ने चाहा तो जरूर चुनाव लड़ेंगे लेकिन कहां से लड़ेंगे इसके बारे में कुछ नहीं कहा. संभव है कि इस बार या तो पत्नी नीलम देवी या अनंत सिंह खुद सत्ता पक्ष को मजबूती प्रदान करेंगे. लेकिन इससे नीतीश कुमार को कितना फायदा होगा. इसके बारे में राजनीतिक विशेषज्ञ के अपने अपने राय हैं।अनंत सिंह का मोकामा में अच्छी पकड़ रही है. 2.86 प्रतिशत भूमिहार वोटर्स के माध्यम से चुनाव जीतते आ रहे हैं।

1000372535

पिछले 2005 और 2010 में जदयू की टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. लेकिन 2015 में नीतीश से नाराजगी के कारण अलग हो गए. 2015 और 2020 में दो बार निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. 2020 में जेल में रहने के बावजूद उन्होंने चुनाव जीत दर्ज की थी. एके-47 मामले में 10 साल की सजा होने के बाद सदस्यता चली गयी थी।मोकामा में दबदबा बना रहा. मोकामा विधानसभा उपचुनाव में पत्नी नीलम देवी ने जीत दर्ज की. अनंत सिंह के जेल में रहने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ. हालांकि नीलम देवी ने राजद कोटे से चुनाव लड़ी थी लेकिन एनडीए की सरकार बनने के दौरान सत्ता पक्ष में शामिल हो गयी थी. अब ऐसा माना जा रहा है विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष को मजबूती प्रदान करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post