अनिल देशमुख ने किए कई बड़े दावे,कहा-NCP में आना चाहते हैं भाजपा और अजित पवार गुट के नेता

 अनिल देशमुख ने किए कई बड़े दावे,कहा-NCP में आना चाहते हैं भाजपा और अजित पवार गुट के नेता
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने अजित पवार के गुट के नेताओं को अपने साथ लाने की बात कही है।मीडिया से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी लोग मिलकर इस बात पर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि किसे अपनी पार्टी में लेना है और किस नेता को नहीं लेना है इसकी सूची शरद पवार अपनी जेब में लेकर चलते हैं। एक जेब में उन नेताओं का नाम होता है, जिन्हें पार्टी में लेना रहता है और एक जेब में उन नेताओं का नाम होता है जिन्हें नहीं लेना रहता होता है।वहीं यह पूछे जाने पर कि अजित पवार का नाम किस सूची में है, इस पर अनिल देशमुख ने कहा कि अजित पवार अपनी पार्टी बढ़ा रहे हैं, उनको उनकी पार्टी बढ़ाने दीजिए। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख ने कहा कि एनसीपी शरद पवार की पार्टी में लोगों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। जो लोग पार्टी छोड़कर गए थे वह इस सोच से गए थे कि वह विधायक हैं, उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास के काम होने चाहिए, लेकिन अब उनकी घर वापसी बड़े पैमाने पर हो रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post