पाकिस्तान जा चुकी अंजू ने किया ऐलान,कहा-मैं गद्दार नहीं हूं मुझे दोनों देश से है प्यार,पति नसरुल्लाह के साथ आउंगी भारत
अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी करने के लिए पाकिस्तान पहुंची अंजू वहां आजादी के जश्न में शामिल हुई. वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फेसबुक वाले पति के साथ रह रही है. अंजू ने यहां नसरुल्लाह के साथ मिलकर पाकिस्तान की यौम-ए-आजादी (स्वतंत्रता दिवस) का केक भी काटा. अंजू ने कहा कि भारत-पाकिस्तान तो एक ही जमीन है. बॉर्डर तो बाद में बना. उसने कहा कि वह हिंदुस्तान भी आएगी. अपने पति के साथ भी आएगी.दरअसल, अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. वह बातचीत में कह रही है कि “मीडिया ने उसकी गलत तस्वीर बनाई है. सबको लगता है कि मैंने देश से गद्दारी की है लेकिन ऐसा नहीं है. सबको लगता है कि मैं यहां आकर यहां की तारीफ कर रही हूं. मुझे भारत से प्यार है. अपने बच्चों से प्यार है. भारत भी बहुत खूबसूरत है. सारी एक ही जमीन है. बॉर्डर वगैरह तो बाद में हुआ. ऐसा नहीं है कि मुझे इंडिया से प्यार नहीं है. मैं इंडिया भी वापस जाउंगी. (नसरुल्लाह) के साथ में भी जाउंगी.”अंजू राजस्थान के भिवंडी में डेटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती थी. वह फेसबुक इस्तेमाल करती थी तो उसका कॉन्टेक्ट नसरुल्लाह से हुआ।
दो-तीन साल दोनों फेसबुक पर बातचती करते रहे. बाद में नसरुल्लाह ने उसे शादी का ऑफर दिया और पाकिस्तान आने कहा. अंजू ने भी ठान ली कि शादी करूंगी तो नसरुल्लाह से ही. यहां वह अपने पति अरविंद कुमार को छोड़ जुलाई में सीमा लांघ पाकिस्तान चली गई. कुछ दिनों में तो उसने कहा कि वह शादी करने नहीं बल्कि घूमने गई है. एक दिन अचानक एक म्यूजिक वीडियो जारी किया और खुलासा किया कि उसने शादी कर ली है. धर्म भी बदल लिया है.अंजू के पति अरविंद कुमार यहां पुलिस थाने का चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत भी की. पत्नी और उसके पाकिस्तानी पति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई. उन्होंने शिकायत में कहा कि अपनी पत्नी अंजू को अभी तलाक नहीं दिया है. ऐसे में वह किसी और मर्द से शादी नहीं कर सकती. दोनों के पास दो बच्चे हैं. पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू अरविंद के संपर्क में थी और कह रही थी की भारत आ जाएगी, शादी नहीं करेगी. उन्हें भी लगा कि पत्नी सच में वापस आ जाएगी. यही वजह है कि उन्होंने देरी से एफआईआर कराई।