कर्नाटक चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान,10 मई को वोटिंग,13 मई को आएंगे नतीजे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक राज्य में10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. आगामी लोकसभा चुनाव के नजरिए से कर्नाटक विधानसभा चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है.इस बार के चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. चुनाव के लिए 13 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कर्नाटक में आज से चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य में निष्पक्ष चुनाव करना उनका लक्ष्य है.राज्य में चुनाव कराने की पूरी प्रक्रिया 24 मई से पहले पूरी कर ली जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में इस बार के विधानसभा चुनाव 9.17 लाख नए वोटर हिस्सा लेंगे. वहीं, राज्य में कुल वोटरों की संख्या अब 5.22 करोड़ पहुंच गई है.वही आपको बतातें चले कि राज्य में चुनाव के दौरान 240 मॉडल मतदान केंद्र बनेंगे.80 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर से वोट कर सकेंगे.वोटर को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा.1 अप्रैल तक जिनकी उम्र 18 साल हो जाएगी वो भी इस चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं.नए मतदाताओं को जोड़ने पर जोर दिया जाएगा.