कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज,सभी राजनीतिक दलों की टिकी निगाहें
कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने हैं. आज चुनाव आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग सुबह साढ़े 11 बजे विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.वही बता दें कि इधर कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान थोड़ी देर बाद किया जाएगा. चुनाव आयोगी सुबह साढ़े 11 बजे विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीख का ऐलान करेगा. 225 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म होगा. राज्य में वोटरों की संख्या 5 करोड़ 21 लाख है. इनमें महिला वोटर्स की संख्या दो करोड़ 59 लाख है. चुनाव आयोग ने बताया है कि राज्य की 225 विधानसभा सीटों में से36 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.वही आपको बतातें चले कि इधर राज्य में सत्ताधारी बीजेपी, कांग्रेस और जेडी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. बीजेपी अप्रैल के पहले हफ्ते में अपनी लिस्ट जारी करेगी. कांग्रेस अपने 124 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर चुकी है, जबकि दूसरी लिस्ट कल जारी की जाएगी.