आरक्षण विरोधी ताकतों ने जातिगत गणना पर लगवाई रोक,बीजेपी झूठा कर रही समर्थन-शिवानंद तिवारी
बिहार में जातिगत गणना पर पटना हाईकोर्ट की रोक के बाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने आरक्षण विरोधी ताकतों पर तीखी टिप्पणी की है। तिवारी ने कहा कि हाईकोर्ट जातीय गणना का विरोध करने वाला संगठन यूथ फॉर इक्विलिटी पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ है। बीजेपी इस से खुश है, वह मजबूरी में जातीय गणना का समर्थन कर रही है। उन्होंने उच्च न्यायपालिका में आरक्षण व्यवस्था लागू नहीं करने पर भी सवाल उठाए। बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने गुरुवार को जातिगत गणना पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश जारी किया था।वही दूसरी तरफ बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी एकजुटता की मुहिम धीरे-धीरे रंग ला रही है।दरअसल बता दें कि अब एनसीपी और शिवसेना ने मोर्चेबंदी में साथ आने के पक्ष में सहमति जताई है। कर्नाटक चुनाव के बाद पटना में प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक में शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार भी शामिल होंगे। जेडीयू नेता एवं बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर गुरुवार को नीतीश का संदेश लेकर महाराष्ट्र पहुंचे। उन्होंने उद्धव और पवार से मुलाकात कर विपक्षी एकजुटता के लिए पटना में होने वाली बैठक में आने का न्योता दिया।वही आपको जानकारी देते चले कि बीते दिनों पहले सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस चीफ मल्लिकाजुर्न और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ साथ पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुके है।