1,70461 शिक्षक भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू,अप्लाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज, 15 जून 2023 से 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. प्रोसेस 12 जुलाई 2023 तक चलेगा. कैंडिडेट्स अपनी योग्यता के अनुसार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.बीपीएससी इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के कुल 1,70,461 खाली पड़े पदों को भरेगा. इन पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन BPSC ने पहले ही जारी कर दिया था. बीपीएससी ने आज आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. अप्लाई जारी गाइडलाइंस के तहत ही करना होगा. इसलिए कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले जारी गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें.1 से 5वीं तक शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 12 वीं पास के साथ प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र मे दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं 9वीं से 10वीं तक के टीचर के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधिष विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पूर्व में जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.