‘विकास मित्र’ के लिए आज से आवेदन हुआ शुरू,बिहार सरकार ने विज्ञापन के माध्यम से युवाओं को दी जानकारी

 ‘विकास मित्र’ के लिए आज से आवेदन हुआ शुरू,बिहार सरकार ने विज्ञापन के माध्यम से युवाओं को दी जानकारी
Sharing Is Caring:

एससी एवं एसटी कल्याण विभाग (बिहार सरकार) की ओर से बिहार की पंचायतों में रिक्त विकास मित्र पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. विभाग ने आज (4 सितंबर) से आवेदन के लिए विज्ञापन निकाला है. इच्छुक उम्मीदवार बिहार विकास मित्र (Bihar Vikas Mitra) भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता एवं पात्रता मापदंड के आधार पर आज से आवेदन कर सकते हैं.अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवा जो 18 से 35 वर्ष के बीच के हैं वह विकास मित्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. मैट्रिक पास होना चाहिए. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने विकास मित्र का वेतनमान 15,481 निर्धारित किया है. स्टेशनरी भत्ता 900 रुपये, परिवहन भत्ता 900 और संचार (मोबाइल) भत्ता 250 रुपये दिए जाएंगे. www.bmvm.bihar.gov.in पर अधिक जानकारी देख सकते हैं.विभाग ने विकास मित्र बहाली प्रक्रिया को 27 दिन में पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है।

IMG 20230904 WA0040

विकास मित्र के आवेदन प्रखंड कार्यालय या नगर निकाय कार्यालय से मिलेंगे. उम्मीदवार अपने आवेदन को संबंधित प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन तिथि के दसवें दिन तक है. विभाग मेधा सूची को तैयार करके 12वें दिन प्रकाशित कर देगा. मेधा सूची पर आपत्ति प्राप्त करना व उनका निराकरण करना 13वें दिन से 20वें दिन के बीच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. चयन सूची का प्रकाशन 23वें दिन कर दिया जाएगा.विकास मित्र अपने आवेदन को प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास देंगे जहां से प्रखंड विकास पदाधिकारी एसडीओ के यहां भेजेंगे. एसडीओ इसकी पूरी जांच पड़ताल करके रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजेंगे. इसके तहत विकास मित्र की बहाली बहाली पूरी होगी. अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18003456345 पर संपर्क कर सकते हैं।

पात्रता एवं जरूरी कागजात

मैट्रिक पास शैक्षणिक दस्तावेज

आवासीय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

Comments
Sharing Is Caring:

Related post