13184 पदों के लिए आवेदन शुरू,ऐसे करें अप्लाई,बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आज, 20 जून 2023 से एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in या sos.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. आवेदन फाॅर्म 19 जुलाई 2023 तक जमा किया जा सकता है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही किया जा सकता है.इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के 176 नगर निगमों में सफाई कर्मचारी के कुल 13184 पदों पर भरा जाएगा. कैडिडेट्स ‘सिटीजन ऐप’ के जरिए भी आवेदन फाॅर्म जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित अंतिम तारीख के बाद जमा किए गए एप्लीकेशन फाॅर्म मान्य नहीं होंगे.राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स के पास 1 वर्ष अनुभव का स्वीपिंग/क्लीनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए.