सासाराम फोरलेन के लिए मिली मंजूरी,बिहार सरकार ने केन्द्र सरकार का जताया आभार

 सासाराम फोरलेन के लिए मिली मंजूरी,बिहार सरकार ने केन्द्र सरकार का जताया आभार
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय राजमार्ग 119ए पर पटना-आरा-सासाराम फोरलेन पथ के फेज-2 के तहत गड़हनी-पातर और सदीसोपुर-असनी खण्ड का निर्माण कार्य होना है. इसके निविदा जारी हो गई है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आमंत्रित की गई निविदा में परियोजना की कुल प्राक्कलित राशि 1397.84 करोड़ है. इसकी कुल लम्बाई 46.40 किमी है. निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 है।उप मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के निर्माण में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा. आपको बताएं कि इस परियोजना के तहत सोन नदी पर बिन्दौल-कोषीहान के बीच एक पुल का निर्माण भी शामिल है, जो कि कोइलवर के वर्तमान सेतु से लगभग 10 किमी अपस्ट्रीम में प्रस्तावित है. आरा-सासाराम हरितक्षेत्र 74.43 किमी फोरलेन पथ के निर्माण के लिए 1143.36 करोड़ की लागत से पूर्व में ही निविदा आमंत्रित की जा चुकी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post