उगते हुए सूर्य को आज दिया गया अर्घ्य,छठ महापर्व का हुआ समापन

 उगते हुए सूर्य को आज दिया गया अर्घ्य,छठ महापर्व का हुआ समापन
Sharing Is Caring:

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ आज संपन्न हो गया. व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया को नमन किया. सुबह-सुबह भगवान भास्कर के उषा किरण को सभी ने पूरी श्रद्धा से आराधना की. सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे का महापर्व संपन्न हो गया. पटना गंगा घाट, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, रोहतास, कैमूर, बक्सर, सिवान, छपरा सहित पूरे बिहार में छठ पूजा की गयी।महापर्व के दौरान बिहार के सभी जिलों में जगह-जगह आस्था का सैलाब देखने को मिला।

images 23

नदी और तालाबों में छठ व्रतियों के श्रद्धा का विहंगम दृश्य देखने को मिला. शुक्रवार को उगते सूरर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने पूरे विधि विधान से छठी मैया की पूजा-अर्चना की. इसके बाद व्रत का पारण किया. व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म हुआ।बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में भी छठ पूजा मनाया जाता है. छठ घाटों पर भारी तादाद में व्रतियों ने पानी में उतरकर छठी मैया की आराधना की. यह व्रत छठी मैया और भगवान भास्कर को समर्पित होता है. मान्यता है कि छठी मैया की पूजा से घर में सुख, समृद्धि और वंश की वृद्धि होती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post