सेना की इंजिनियरिंग फोर्स ने संभाला ITO बैराज पर मोर्चा,2 दल मेरठ से दिल्ली रवाना

 सेना की इंजिनियरिंग फोर्स ने संभाला ITO बैराज पर मोर्चा,2 दल मेरठ से दिल्ली रवाना
Sharing Is Caring:

दिल्ली बाढ़ के मुहाने पर खड़ी है. ITO पर रेगुलेटर खराब होने के कारण यमुना का पानी लगातार अंदर घुसता जा रहा है. ITO बैराज पर कुछ गेट जाम हो गए थे. ऐसे में भारतीय सेना की दो टास्क फोर्स को रात में इस काम पर लगाया गया. सेना की दो टास्क फोर्स मेरठ से दिल्ली रवाना की गईं, जो किसी भी अप्रिय घटना के वक्त मदद के लिए मौजूद रहेंगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातकर दिल्ली में बाढ़ पर जानकारी ली.delhi flood 1024x701 1 अमित शाह ने प्रधानमंत्री को बाढ़ की स्थिति पर पूरी रिपोर्ट दी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सूचित किया कि अगले 24 घंटे में दिल्ली में बाढ़ की स्थिति में सुधार आने की पूरी संभावना है. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि अमित शाह ने पीएम मोदी को जानकारी दी कि दिल्ली में एनडीआरएफ की टीम समुचित मात्रा में उपलब्ध है।और जरूरत के हिसाब से वह लगातार काम कर रही है. Screenshot 2023 07 13 10 18 42 59 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12वही आपको बताते चलें कि केंद्रीय जल आयोग के बाढ़ निगरानी पोर्टल के मुताबिक, पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर दोपहर एक बजे बढ़कर 208.62 मीटर हो गया था, जो शाम चार बजे तक स्थिर रहा. वही आपको मालूम हो कि CWC के निदेशक शरद चंद्र ने कहा कि यमुना का जलस्तर स्थिर हो गया है. अगले चार घंटों में इसमें कमी आनी शुरू हो जाएगी. शुक्रवार तड़के तीन बजे तक इसके घटकर 208.45 मीटर तक आने की उम्मीद है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post