असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर साधा निशाना,बोले-मोहब्बत की दुकान में हो रही नफरत की तस्करी
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की छिंदवाड़ा में हुई रामकथा में कमलनाथ और नकुल नाथ के शामिल होने को लेकर अब एआइएमआइएम सांसद असदु्द्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है। ओवैसी ने कमलनाथ के ‘हिंदू राष्ट्र’ वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मोहब्बत की दुकान में नफरत की तस्करी हो रही है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज भारत छोड़ो आंदोलन के 81 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी एक महाअभियान शुरू करने जा रही है. 21 दिनों तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत संसद में लगी गांधी प्रतिमा से बुधवार को किया जाएगा. इस अभियान को विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ पर एक तरह का तीखा हमला माना जा रहा है, जिसमें बीजेपी के दोनों सदनों के सांसद शामिल होंगे. अभियान की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर किया जा रहा है. 9 अगस्त, 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी, बुधवार को जिसके 81 साल पूरे हो जाएंगे.सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री सहित पार्टी के अन्य नेता संसद में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जमा होंगे, जिसके बाद महाअभियान की शुरुआत की जाएगी. पार्टी के सांसदों के साथ बैठक करने के दौरान पीएम ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के खिलाफ वे सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाएं. बीजेपी के इस नए अभियान का समापन 29 या 30 अगस्त को होगा, जिसका समापन कर्तव्य पथ पर किया जाएगा.