राजस्थान में आमने-सामने हुए अशोक गहलोत-पीएम मोदी,CM बोले-आपसी दुश्मनी नहीं,विचारधारा की लड़ाई

 राजस्थान में आमने-सामने हुए अशोक गहलोत-पीएम मोदी,CM बोले-आपसी दुश्मनी नहीं,विचारधारा की लड़ाई
Sharing Is Caring:

राजस्थान में विधानसभा चुनावों से 6 महीने पहले पीएम मोदी की एंट्री हो गई है जहां बुधवार को नाथद्वारा दौरे पर पीएम मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आमना-सामना हुआ. मंच पर संबोधन देने आए गहलोत ने पहले पीएम मोदी पर सियासी तंज कसते हुए विपक्ष का सम्मान करने की हिदायत दे डाली. वहीं गहलोत ने अपनी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए ईआरसीपी का मुद्दा भी फिर उठाया. इसके बाद पीएम मोदी ने भी पलटवार करते हुए केंद्र सरकार के कामों को गिनाते हुए विरोधियों को नकारात्मक मानसिकता वाला बताकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि कुछ लोग देश का विकास होते देखना नहीं चाहते हैं और इसी मानसिकता की वजह से इतने सालों में देश का विकास नहीं हुआ.975829 susवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने 5500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है. पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले उदयापुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. वहां से राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां सीएम अशोक गहलोत सहित कई मंत्री व सांसद मौजूद हैं.BJPपीएम मोदी के इस बड़ी सौगात से राजस्थान कर मुखिया अशोक गहलोत ने कहा कि विपक्ष और पीएम मोदी की तारीफ करने चाहिए।वही दूसरी तरफ बता दें कि पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है. यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post