लालू जैसे व्यक्ति के लिए भारत रत्न की उपाधि मांगना राजनीति में धिक्कार है,बोले बीजेपी मंत्री

 लालू जैसे व्यक्ति के लिए भारत रत्न की उपाधि मांगना राजनीति में धिक्कार है,बोले बीजेपी मंत्री
Sharing Is Caring:

तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग पर बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता कृष्णानंद पासवान ने कहा कि तेजस्वी अगर परिपक्व नेता होते तो यह बात नहीं कहते, उन्हें शर्म नहीं आती। लालू प्रसाद यादव दुनिया के सबसे बड़े घोटालेबाज व्यक्ति हैं। बिहार का खजाना लूट लिया गया था। बिहार में अपहरण का उद्योग चलता था। ऐसे घोटालेबाज व्यक्ति के लिए भारत रत्न की उपाधि मांगना राजनीति में धिक्कार है।वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है दिन में सपना देखने और उल्टा-पुल्टा बोलने की।

1000479623

भारत रत्न मिलने की एक अलग गरिमा होती है, क्या एक सजायाफ्ता आदमी को भारत रत्न मिल सकता है..?आरजेडी सांसद मनोज झा ने तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साल 1977 से 78 के बीच में आरक्षण को बढ़ाने का किसने काम किया.. कर्पूरी ठाकुर को अपशब्द कहने वाले, गद्दी छोड़ कहने वाले कौन थे, बीजेपी वाले थे…बाबा साहेब अंबेडकर का अमित शाह ने अनादर से नाम लिया, कर्पूरी जी के बाद लालू जी नहीं होते तो क्या होता.1980 मैं बीजेपी का जो स्वरूप था क्या वह आज उसी तरह का है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post