वोटिंग से पहले आतिशी की बढ़ी मुश्किलें,प्रशासन पर लगाई अनदेखा करने का आरोप

 वोटिंग से पहले आतिशी की बढ़ी मुश्किलें,प्रशासन पर लगाई अनदेखा करने का आरोप
Sharing Is Caring:

दिल्‍ली में कल विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हैं और आज मुख्‍यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 188 के मामले में केस दर्ज हो गया है. आतिशी और उसके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. वीडियो में आतिशी का समर्थक सागर मेहता, एक पुलिस वाले को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, आतिशी का कहना है कि उन्‍होंने ही पुलिस को बुलाया था और उन्‍हीं पर केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने जिस वीडियो के आधार पर आतिशी और उनके समर्थक पर केस दर्ज किया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाला वीडियो बना रहा है. वह पीछे से वीडियो बनाता नजर आ रहा है. गाडि़यों की लंबी कतार लगी हुई. आतिशी यहां अपने समर्थकों के साथ पहुंची हुई थीं, तभी आतिशी के साथ रहने वाले दो समर्थकों में से एक सागर ने वीडियो बना रहे पुलिसवाले की ओर हाथ उठाया, जिससे मोबाइल नीचे गिर गया.

1000473281

इससे पहले सागर के साथ खड़ा एक शख्‍स ये भी कहता हुआ सुना गया- हमारी भी वीडियो ले ले यार।दिल्‍ली पुलिस द्वारा दायर मामले पर मुख्‍यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘राकेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं हो रहा है. मैंने शिकायत करके पुलिस और चुनाव आयोग को बुलाया, लेकिन इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया! राजीव कुमार जी: आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे?’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post