ऑस्ट्रिया हमारा भरोसेमंद साझेदार है,बोले PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी आज 2 देशों ऑस्ट्रिया और रूस की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं. रूस की यात्रा पर जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा, “भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 सालों में मजबूत हुई है. मैं अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के लिए उत्सुक हूं।ऑस्ट्रिया की अपनी यात्रा से पहले लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रिया हमारा स्थिर और भरोसेमंद साझेदार है, हम लोकतंत्र और बहुलवाद के आदर्शों को साझा करते हैं. उन्होंने आगे कहा, “मैं हमारी साझेदारी को नए क्षेत्रों में और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए चर्चा करने को उत्सुक हू।
Comments