अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का नया नाम होगा अयोध्या एक्सप्रेस-रेलवे
अयोध्या में बन रहा भगवान श्री राम का भव्य और दिव्य मंदिर अब पूरा होने वाला है. राम मंदिर का निर्माण समय सीमा तक पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश की योगी सरकार तक इसके उद्घाटन की तैयारियां शुरू कर चुकी है. रेल मंत्रालय ने भी इस बीच एक अहम फैसला लिया है. आपको बता दें कि अयोध्या कैंट और दिल्ली के बीच चलने वाली मशहूर अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर अयोध्या एक्सप्रेस कर दिया गया है. आपको बता दें कि अयोध्या से दिल्ली तक कई ट्रेनें चलती हैं। हालांकि अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन है जो सीधे अयोध्या कैंट से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या कैंट तक यात्रा करने की सुविधा देती है. आपको बता दें कि रेलवे ने इस ट्रेन का सिर्फ नाम बदला है. ट्रेन का नंबर 14205 नहीं बदला है. इस ट्रेन का नया नाम और पहचान अब अयोध्या एक्सप्रेस है.आपको बता दें कि पुरानी दिल्ली से अयोध्या कैंट तक अयोध्या एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास का किराया 350 रुपये है. सेकेंड एसी के टिकट की कीमत 1355 रुपये है जबकि थर्ड एसी के टिकट की कीमत 950 रुपये है.