बाबा बागेश्वर ने किया ऐलान फिर आएंगे बिहार!गया में लगाएंगे दरबार,कहा-यहां धधक रही हिन्दू राष्ट्र बनाने की ज्वाला

 बाबा बागेश्वर ने किया ऐलान फिर आएंगे बिहार!गया में लगाएंगे दरबार,कहा-यहां धधक रही हिन्दू राष्ट्र बनाने की ज्वाला
Sharing Is Caring:

बिहार की राजधानी पटना पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह एकबार फिर बिहार आएंगे. बिहार में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में जिस तरह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है इसके बाद बाबा ने ऐलान किया कि वह एकबार फिर बिहार आएंगे. बाबा ने कहा कि वह अगली बार सितंबर महीने में बिहार के गया में दरबार लगाएंगे. तब वहां इससे भी ज्यादा भीड़ जुटेगी उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है. इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने कहा कि बिहार में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की ज्वाला धधक रही है. वही बता दे की धीरेंद्र शास्त्री के आने से पहले बिहार की राजनीति गरमा गई थी।Dhirendra Shastri वही आरजेडी के कई मंत्रियों ने उन्हे बिहार न आने की चेतावनी भी दे दिया था। लेकिन वही बीजेपी लगातार बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री का हमेशा समर्थन किया है। वही बाबा पटना में अपना कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिन्दुओं में अगर कहीं एकता देखनी हो तो वह बिहार आकर देख लें.बागेश्वर बाबा ने कहा कि बिहार के बारे में ना जाने क्या- क्या कहा जाता था. लेकिन बिहार के लोग उससे विपरीत हैं. वह भक्ति से भरे हुए हैं. बाबा ने अपने अंदाज में कहा कि बिहार के पागलों कहीं भटकने की जरूरत नहीं एक दिन ऐसा आएगा कि पूरा देश राममय हो जाएगा.bageshwar dham maharaj dhirendra krishna shastri received death threats along with his familyबाबा बागेश्वर ने कहा कि कहा जाता है कि बिहार के लोग पिछड़े हुए हैं. लेकिन मेरा मानना है कि वह पिछड़े हुए नहीं हैं. बिहार के लोग तो भक्ति भाव से भरे हुए हैं. बिहार को अगर जानना है बिहार को अगर समझना है तो यहां कुछ दिन बिताना होगा. इसलिए वह दोबारा बिहार आएंगे और यहां दरबार लगाएंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post