बाबा रामदेव का सार्वजनिक माफीनामा आया सामने,कहा-दोबारा नहीं होगी ऐसी गलती
![बाबा रामदेव का सार्वजनिक माफीनामा आया सामने,कहा-दोबारा नहीं होगी ऐसी गलती](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240423-WA0019.jpg)
पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (23 अप्रैल) को सुनवाई हो रही है. योग गुरु बाबा रामदेव केस में हो रही सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए अदालत पहुंच गए हैं. वहीं, अदालत आने से पहले बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने सार्वजनिक माफीनामा जारी किया है. इसमें कहा गया है कि भ्रामक विज्ञापन देने जैसी गलती भविष्य में दोबारा नहीं की जाएगी. कंपनी ने कहा है कि वह अदालत की गरिमा को भी बरकरार रखेगी।सार्वजनिक माफीनामे को इंडियन एक्सप्रेस अखबार में पब्लिश किया गया है. इसमें पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया गया है कि वह अदालत और संविधान की गरिमा को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है. सार्वजनिक माफी में बाबा रामदेव ने अपने वकीलों के जरिए अदालत में बयान देने के बाद भी पतंजलि का विज्ञापन प्रकाशित और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के लिए माफी मांगी है।