प्रियंका गांधी से पहले नर्मदा घाट पहुंचे बजरंगबली,एमपी में भी हनुमान के सहारे बेड़ा पार की उम्मीद में कांग्रेस

 प्रियंका गांधी से पहले नर्मदा घाट पहुंचे बजरंगबली,एमपी में भी हनुमान के सहारे बेड़ा पार की उम्मीद में कांग्रेस
Sharing Is Caring:

कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर आज यानी सोमवार को औपचारिक प्रचार प्रसार का आगाज कर रही हैं. इसी कड़ी में जबलपुर में प्रियंका एक बड़ी सभा को संबोधित करने वाली हैं. इस दौरे की शुरुआत प्रियंका ने नर्मादा के पूजन के साथ की. हालांकि उनसे पहले इस घाट पर बजरंगबली पहुंच गए. दरअसल एक शख्स हनुमान जी की वेश भूषा में घाट पर पहुंचा. यूं तो ये आम घटना सी लग रही है, लेकिन इसके मायने काफी गहरे हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अभी से ही कमर कस ली है।1814911 priyankagandhinews इसी के चलते कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  वाड्रा सोमवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी।कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी की पूजा अर्चना करने के बाद 12 जून को जबलपुर में रोड शो करेंगी। इस दौरान वह एक रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी।दरअसल, f3b079bc2c60ccf5c0def1adc797ede41686481738934658 originalआपको बताते चले कि मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र का जबलपुर सबसे बड़ा शहर है। इस क्षेत्र में कांग्रेस ने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 13 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस दौरान भाजपा को सिर्फ दो सीटों से संतोष करना पड़ा था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post