बिहार में जातीय जनगणना पर लगेगी रोक?पटना हाईकोर्ट में होगा आज सुनवाई
बिहार में जाति आधारित गणना यानी जातियों की गिनती पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।वही बता दें कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विनोज चंद्रन और जस्टिस मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी। पहले इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होने की बात कही गई थी। मगर नीतीश सरकार की ओर से कोर्ट में जवाबी हलफनामा दायर किया गया है। अब अदालत मंगलवार को याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में जातिगत गणना के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। पिछले हफ्ते शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट को तीन दिन के भीतर इस याचिका पर सुनवाई का आदेश दिया था।लेकिन किसी कारण के वश इस मामले को एक दिन के लिए टाल दिया गया था। बता दें कि बिहार में जाति गणना का दूसरा और आखिरी चरण चल रहा है।वही आपकों बतातें चले कि बिहार में जातियों की गिनती की शुरुआत 15 अप्रैल से शुरू किया गया था।और 15 मई तक खत्म करने का निर्णय भी लिया गया था।ऐसे में प्रदेश में आधा से ज्यादा जातियों की गिनती प्रक्रिया खत्म भी हो गया था।