भारत को लेकर मतदान के बीच आज बोली बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना,इंडिया हमारा भरोसेमंद दोस्त

 भारत को लेकर मतदान के बीच आज बोली बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना,इंडिया हमारा भरोसेमंद दोस्त
Sharing Is Caring:

बांग्लादेश में आज यानी रविवार (07 जनवरी) को चुनाव कराए जा रहे हैं. वोटिंग सुबह आठ बजे से शाम 4 बजे तक होगी. देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सुबह आठ बजे मतदान केंद्र पर पहुंच गईं और उन्होंने अपना वोट दिया.वोट देने के बाद पीएम शेख हसीना ने भारत को संदेश देते हुए कहा, “भारत हमारा भरोसेमंद दोस्त है. हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान उन्होंने हमारा समर्थन किया. 1975 के बाद, जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया, उन्होंने हमें आश्रय दिया. इसलिए भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं.” बांग्लादेश में कुल मतदाता की संख्या 11 करोड़ 93 लाख 33 हजार 157 लोग है. वहीं चुनाव में भाग लेने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 1 हजार 969 है. मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने चुनाव के बारे में कहा, “जितना संभव हो उतना वोट दिया जाए. अगर वोट के बारे में लोगों के बीच अविश्वास है, तो वह अविश्वास धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा, मुझे उम्मीद है और आपको सफलता मिलेगी.” मतदान का प्रतिशत कैसा रहेगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”मैं इस बारे में नहीं सोचता.” मेरा काम चुनाव आयोजित करना है. कौन वोट देने आता है और कौन नहीं, हिंसा कानून-व्यवस्था का मामला है.”बांग्लादेश में चुनाव को लेकर बीएनपी समेत विपक्षी पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. बीते दिन देश भर में हिंसा की कई घटनाएं हुई. मतदान के दिन बीएनपी ने पूरे देश में हड़ताल बुलाई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post