2024 से पहले वोट बैंक साधने में जुटीं सीएम ममता,इमामों और पंडितों का भत्ता बढ़ाने का किया ऐलान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईमामों और इंदू पुरोहितों के मासिक भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने उनके भत्ते में 500 रुपये प्रति महीने की वृद्धि की है। वहीं, ममता ने केंद्र सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि फंड ना मिलने की वजह से वह उतना कुछ नहीं कर पा रही हैं जितना करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, हमारी क्षमता सीमित है। इसलिए फिलहाल 500 रुपये बढ़ाने का फैसला किया गया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बीजेपी नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. मीडिया के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ”हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के सामने अपना सिर नहीं झुकाएंगे.” उन्होंने यह भी कहा, ”मैं धर्म के आधार पर किसी भी तरह के बैर के खिलाफ हूं.ममता बनर्जी ने कहा, ”देश में समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए पैसे खर्च किये जा रहे हैं.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ”बीजेपी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेस और माकपा का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है.”प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ”मोदी जी छह महीने ही रहेंगे. उन्हें हटाने के लिए जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे.” उन्होंने कहा, ”मैं INDIA के साथ हूं.” इसी के साथ सीएम ममता ने कहा कि वह अपने राज्य में एनआरसी की इजाजत नहीं देंगी।