ईद से पहले केंद्र ने कर्मचारियों को दिया तोहफा,महंगाई भत्ते में की बड़ी बढ़ोतरी
केंद्र सरकार के बाद एक-एक करके राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का तोहफा पेश कर रहे हैं. अब एक और राज्य सरकार ने ये बढ़ोतरी कर दी है. सरकार ने इन कर्मचारियों को ईद से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. वहीं पेंशनरों को भी महंगाई राहत इजाफे का लाभ दिया है.वही बता दें कि सातवें वेतन आयोग के तहत हरियाणा सरकार की ओर से कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी कर दी गई है. सरकार ने 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए और डीआर बढ़कर 42 फीसदी हो चुका है. राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से प्रभावी मानी जाएगी. इससे पहले कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई राहत दिया जाता था.वही आपकों बतातें चले कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान करते हुए केंद्र की सरकार ने 4 फीसदी डीए बढ़ोतरी का तोहफा दिया था. इस बढ़ोतरी के बाद करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो चुका है.