शिक्षकों का नियुक्ति पत्र कार्यक्रम से पहले पटना में पोस्टर के जरिए बीजेपी ने नीतीश-तेजस्वी पर बोला हमला
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई शिक्षक बहाली भर्ती परीक्षा के बाद रिजल्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आज सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. 1,20,336 नए शिक्षक बहाल हुए हैं. इनमें से 25 हजार शिक्षक गांधी मैदान पहुंचेंगे. वहीं अन्य को उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इस शिक्षक बहाली पर लगातार घोटाले का आरोप लग रहा है. अब बीजेपी ने पोस्टर के जरिए नीतीश और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दोनों पर हमला तंज कसा है.नियुक्ति पत्र बांटे जाने से पहले बीजेपी के नेता कृष्णा सिंह कल्लू ने एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर पर लिखा है ‘ठग्गू के लड्डू’. इस पोस्टर में लड्डू की तस्वीर लगाई गई है तो वहीं तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार का कार्टून बनाया गया है. शिक्षक भर्ती को लेकर लिखा गया है, “बिहारी करें सेवा, बाहरी खाए मेवा”. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लिखा गया है, “ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं”.उधर गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटे जाने वाले कार्यक्रम के बैनर में तेजस्वी की तस्वीर नहीं है. इस पर जहां आरजेडी में विरोधाभास शुरू हुआ तो अब बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया।
बीजेपी ने अपने इस पोस्टर में साइड में तेजस्वी का कार्टून बनाया है और उसके नीचे लिखा है “चाचा हमरो ठग लेल, पोस्टर से गायब”.नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लिखा गया है, “नौकरी के नाम पर आकंठ भ्रष्टाचार है, हां भैया बिहार में बहार है”. पोस्टर के नीचे एक साइड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्टून बनाया गया है और उसके सामने लिखा गया है “पलटू राम की सबसे बड़ी घोटाले की तैयारी, इस बार शिक्षकों को ठगने की बारी”.बता दें कि इस बहाली को लेकर बीजेपी लगातार सवाल खड़े कर रही है. इसे शिक्षक भर्ती घोटाले का नाम दे रही है. बीते बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी बयान जारी कर कहा था कि एक लाख 20 हजार के नाम पर मात्र 30 हजार बिहार के युवाओं को नई शिक्षक भर्ती में नियुक्ति हुई है. करीब 37,000 शिक्षकों को दोबारा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे जबकि इसमें बाहरी राज्यों से 40,000 युवा बिहार में शिक्षक बनेंगे।