चुनाव से पहले अजित पवार ने चला बड़ा दांव,अल्पसंख्यकों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान
महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख और डिप्टी सीएम अजित पवार ने बड़ा ऐलान किया है।बीड पहुंचे अजित पवार ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों को अपने कोटे से 10 प्रतिशत सीटें आवंटित करेगी. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की महिला लाभार्थियों को आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले अक्टूबर और नवंबर के लिए 3000 रुपए मिल जाएंगे।अजित पवार ने कहा कि मैं अल्पसंख्यक समुदाय को बताना चाहता हूं कि एनसीपी ने चुनाव में लड़ी जाने वाली सीटों में से 10 प्रतिशत सीटें अल्पसंख्यक (उम्मीदवारों) को आवंटित करने का फैसला किया है. विशेष रूप से, शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के महायुति गठबंधन को हाल के लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने जिन चार निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था, उनमें से तीन हार गई।दिलचस्प बात यह है कि चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधित्व करने को लेकर पवार का आश्वासन सीनियर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के उस दावे के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हाल के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र के 48 में से 14 निर्वाचन क्षेत्रों में ‘वोट जिहाद’ देखा गया था. फड़नवीस ने धुले निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार की हार के लिए वोट जिहाद को जिम्मेदार ठहराया था।