चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने खेला महिला आरक्षण का कार्ड,नौकरियों में 35% आरक्षण देने का किया ऐलान

 चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने खेला महिला आरक्षण का कार्ड,नौकरियों में 35% आरक्षण देने का किया ऐलान
Sharing Is Caring:

इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. किसी भी दिन इसके तारीखों का ऐलान हो सकता है. राज्य में रैलियों का दौरा जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत बीजेपी के कई नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आचार संहिता लागू होने से पहले शिवराज ने एक बड़ा दांव चला है. मुख्यमंत्री ने आधी आबादी को साधने के लिए बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है.बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस ऐलान के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में 35 फीसदी आरक्षण का फार्मूला होगा. बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि अभी पुलिस में बेटियों की भर्ती केवल 30 फीसदी होती थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 35 फीसदी कर रहा हूं. बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें भी 35 फीसदी भर्ती बेटियों की होगी।

IMG 20231005 WA0013

जाहिर है चुनाव से पहले सीएम का यह एक बड़ा दांव है. मगर महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार यह एक बड़ा कदम है.चुनाव से पहले सीएम शिवराज राज्य में आधी आबादी को साधने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि प्रदेश की आबादी अब 8.77 करोड़ के आसपास है. इसमें महिलाओं की आबादी 35,014,503 है. यह राज्य की आबादी का 48.30 फीसदी है. राज्य सरकार महिलाओं को संबल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सीएम शिवराज ने हाल ही में लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1250 कर दी थी. उन्होंने कहा था कि इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 तक ले जाऊंगा.वहीं, अब उन्होंने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण की घोषणा कर दी. इस तरह राज्य सरकार प्रदेश की आधी आबादी को लगातार साधने की कोशिश कर रहा है. उधर, कांग्रेस ने भी इसका तोड़ निकाला है. उसने भी आधी आबादी को खुश करने के लिए कई ऐलान किए हैं. कांग्रेस ने हर महिला को प्रति माह 1500 रुपये देने का वादा किया है. इसके अलावा उसने एमपी की जनता को 11 वचन दिए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post