NCP के दोनों गुट की चुनाव आयोग में बैठक से पहले बोले संजय राउत-जिसने पार्टी बनाई उसको ही आज देना पड़ेगा सबूत

 NCP के दोनों गुट की चुनाव आयोग में बैठक से पहले बोले संजय राउत-जिसने पार्टी बनाई उसको ही आज देना पड़ेगा सबूत
Sharing Is Caring:

उद्धव बाला साहब ठाकेर (यूबीटी) शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी नेता शरद पवार की चुनाव आयोग के सामने बैठक से पहले ही आयोग पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, यह बहुत आश्चर्य की बात है जिसने खुद जिस पार्टी की स्थापना की, उस पार्टी के अध्यक्ष हैं और संस्थापक भी हैं वह चुनाव आयोग के सामने बैठेंगे और इस बात का प्रमाण देंगे कि ये उनकी ही पार्टी है।संजय राउत ने कहा, आश्चर्य यह भी है कि उनके विरोधी उनके सामने आएंगे और कहेंगे कि यह उनकी पार्टी नहीं है. आज चुनाव आयोग के लिए परीक्षा की घड़ी है. उसको बीजेपी के एजेंट के रूप में काम नहीं करना चाहिए।

IMG 20231006 WA0009 1

राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन में अपने साथी संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए।’सीबीआई-ईडी विपक्ष को डरा रही है’संजय राउत ने कहा जिस चीज के बारे में कोई तथ्य ही नहीं है उस मामले में सरकार एक सांसद को उठा कर जेल में डाल देती है. संजय सिंह को बिना किसी सबूत के जेल में डाला गया है. जो व्यक्ति भी बीजेपी की विचारधारा और अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहा है उसको ED और CBI डरा दे रही हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post