INDIA गठबंधन के बैठक से पहले बोले नीतीश कुमार-हमको कुछ नहीं बनना हैं,हमारी कोई इच्छा नहीं है..

 INDIA गठबंधन के बैठक से पहले बोले नीतीश कुमार-हमको कुछ नहीं बनना हैं,हमारी कोई इच्छा नहीं है..
Sharing Is Caring:

‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई में बैठक होने वाली है. इसके पहले पटना और बेंगलुरु में बैठक हो चुकी है और अब यह तीसरे दौर की बैठक होने वाली है. इससे पहले संयोजक के नाम को लेकर भी चर्चा तेज है. विपक्षी एकता की मुहिम की शुरुआत करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरुआती दौर से यह कहते आ रहे हैं कि उनकी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. एक बार फिर आज मीडिया ने संयोजक को लेकर सवाल किया तो सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी. इस सवाल पर कि मुंबई की बैठक में आपको लेकर संयोजक आदि पर चर्चा होगी तो स्वीकार करिएगा?

IMG 20230828 WA0020

इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नहीं हमको कुछ नहीं बनना. हम तो बराबर यह बात कह रहे हैं. दूसरे लोगों को बनाया जाएगा. हमारी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. हम सबको एकजुट करना चाहते हैं. सब कोई मिलकर करेंगे. व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए. हम तो सबके हित में चाहते हैं.सोमवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी थे. नीतीश कुमार को ‘इंडिया’ गठबंधन के संयोजक बनाए जाने को लेकर किए गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि सभी लोगों का जो निर्णय होगा वह सबको मान्य होगा. हम लोग सभी मिलकर काम कर रहे हैं. कुछ एजेंडों पर बातचीत होगी. तेजस्वी ने भी कहा कि और पार्टी जुड़ सकती हैं.बता दें कि मुंबई से पहले दो बार बैठक हो चुकी है. पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी और इसमें 15 दलों के नेताओं ने भाग लिया था. इसके बाद दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को हुई थी. इसमें 26 दलों के नेताओं ने भाग लिया था. अब तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली है. नीतीश कुमार ने कहा है कि इसमें और भी पार्टियां शामिल हो सकती हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post