Fake ऐप से रहें सावधान,IRCTC ने उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया ये बड़ा अलर्ट
रेलवे की कैटरिंग और पर्यटन युनिट आईआरसीटीसी ने अपने उपभोक्ताओं को एक फर्जी मोबाइल ऐप के प्रति आगाह किया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने लोगों से इस ऐप के झांसे में आने से बचने को कहा है. एडवाइजरी में कहा गया है कि जानकारी के अनुसार ठगी के मकसद से एक फर्जी मोबाइल ऐप काम कर रहा है.इसमें कुछ ठग बड़े स्तर पर नुकसान करने वाला लिंक भेज रहे हैं और उपयोगकर्ताओं को फर्जी आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड करने पर जोर दे रहे हैं, ताकि आम नागरिकों को धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में उलझाया जा सके. आईआरसीटीसी ने इस फर्जी मोबाइल ऐप की एक तस्वीर भी साझा की है. उसने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप ही डाउनलोड करें.इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि यूजर्स इस बात का ध्यान रखें कि वह केवल आईआरसीटीसी की आधिकारिक ऐप को सिर्फ गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से ही डाउनलोड करें. साथ ही वॉट्सएप या मैसेज के जरिए आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. उन्होंने बताया कि सरकारी संस्थाएं ऐप्स डाउनलोड करने के लिए लिंक नहीं भेजती हैं.