Fake ऐप से रहें सावधान,IRCTC ने उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया ये बड़ा अलर्ट

 Fake ऐप से रहें सावधान,IRCTC ने उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया ये बड़ा अलर्ट
Sharing Is Caring:

रेलवे की कैटरिंग और पर्यटन युनिट आईआरसीटीसी ने अपने उपभोक्ताओं को एक फर्जी मोबाइल ऐप के प्रति आगाह किया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने लोगों से इस ऐप के झांसे में आने से बचने को कहा है. एडवाइजरी में कहा गया है कि जानकारी के अनुसार ठगी के मकसद से एक फर्जी मोबाइल ऐप काम कर रहा है.इसमें कुछ ठग बड़े स्तर पर नुकसान करने वाला लिंक भेज रहे हैं और उपयोगकर्ताओं को फर्जी आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड करने पर जोर दे रहे हैंn526378898169158341459062d41732e6a30e45dfd0bd573c691bff22d47c6ff8d17d4267233d9718800cca, ताकि आम नागरिकों को धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में उलझाया जा सके. आईआरसीटीसी ने इस फर्जी मोबाइल ऐप की एक तस्वीर भी साझा की है. उसने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप ही डाउनलोड करें.indian railway irctc warn about a malicious and fake irctc rail connect mobile app that stole data 1691242657इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि यूजर्स इस बात का ध्यान रखें कि वह केवल आईआरसीटीसी की आधिकारिक ऐप को सिर्फ गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से ही डाउनलोड करें. साथ ही वॉट्सएप या मैसेज के जरिए आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. उन्होंने बताया कि सरकारी संस्थाएं ऐप्स डाउनलोड करने के लिए लिंक नहीं भेजती हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post