पंजाब में भगवंत मान सरकार ने तेल पर बढ़ाया वैट,महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल,जनता की मुस्किलें बढ़ी

 पंजाब में भगवंत मान सरकार ने तेल पर बढ़ाया वैट,महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल,जनता की मुस्किलें बढ़ी
Sharing Is Caring:

देश में बढ़ती मंहगाई से आम जनता का जीना हराम हो गया है। ऐसे में विपक्ष लगातर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुऐ कई बार देशभर में प्रर्दशन भी किया है। उसके बावजूद भी केंद्र सरकार मंहगाई को कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। वही इधर बता दें पंजाब में आम आदमी पर महंगाई का बोझ अब पहले से ज्यादा होगा. यहां आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर वैल्यू एडेड टैक्स में बढ़ोतरी की है. इसी के साथ अब राज्यभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ गई हैं. petrol diesel ratesनई दर के बाद पेट्रोल की कीमत करीब-करीब 100 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई हैं.पंजाब सरकार के वैट बढ़ाने के बाद अब पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर होगी. dharna near the offices of ministers mlas why punjab cm bhagwant mann angry with the farmers unions 1668785386पेट्रोल ये कीमत पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर से अधिक है. जबकि राजस्थान से काफी कम है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post