राजस्थान के सीएम पद की आज शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा,शपथग्रहण समारोह में PM मोदी सहित कई मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
भजनलाल शर्मा के लिए आज को दिन बेहद खास है. आज उनका जन्मदिन है और साथ ही आज वह राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सभी को राज्यपाल कलराज मिश्र शपथ दिलाएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. समारोह के लिए सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. भजनलाल शर्मा दोपहर 1.05 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
Comments