हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा,देखते ही देखते ढह गए कई मकान
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा हुआ है. यहां लैंडस्लाइड के बाद एक साथ कई इमारतें ढह गई. हादसे इतना भयानक था कि यहां चीख-पुकार मच गई. लोग जान बचाने के लिए भागे. दर्जनों मकान के गिरने की खबर है. कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका है. स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि यहां एक भवन पर भी खतरा मंडरा रहा है. भारी बारिश के चलते भवन में दरारें आ गई थी. तीन दिन पहले खतरे की वजह से भवन को खाली करा दिया गया है.हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. वही आपको बताते चलें कि 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. यहां पांच नेशनल हाइवे समेत 850 सड़कें बंद हो गई हैं. वाहनों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि मौसम विभाग ने यहां 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.