बाहुबली आनंद मोहन का बड़ा ऐलान,पटना में करेंगे रैली,10 लाख लोग होंगे शामिल
जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन लगातार राजनीतिक और गैर-राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. जहां वो खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं. पूर्व सांसद ने रोहतास में एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि वह राजधानी पटना में रैली करने वाले है. आनंद मोहन ने कहा है कि नवंबर 2023 में वह राजधानी पटना में बड़ी रैली करने वाले है. पूर्व सांसद ने जानकारी दी कि इसमें 10 लाख लोग शामिल होंगे. साथ ही, उन्होंने बताया कि इसे लेकर लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है. मालूम हो कि आनंद मोहन रोहतास जिले के विक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर गांव पहुंचे थे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिनों एक बार फिर से नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे हुए हैं,जहां अहम बैठक हुई, इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं।2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा की बेचैनी को बढ़ा दिया है। इसका सीधा उदाहरण 20 मई को कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया था। हालांकि इस समारोह में विपक्ष के 18 दलों के नेता एक मंच पर नजर आए थे और विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया था.